गाजीपुर, अक्टूबर 13 -- सैदपुर। थाना क्षेत्र के भितरी व सिकंदरपुर गांव में मनबढ़ों ने नाबालिग को मारपीट कर घायल कर दिया और एक का हाथ तोड़ दिया। घटना के बाद घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से एक को रेफर कर दिया गया। घटना के बाबत पीड़ित ने तीन सगे भाईयों सहित 4 के खिलाफ केस दर्ज कराया। सिकंदरपुर के बबुरहनी निवासी 16 वर्षीय नीतीश यादव पुत्र संतोष यादव ने बताया कि वो भितरी से आ रहा था तो उसे आरोपियों ने लाठी डंडों से मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया और शरीर में कई जगह वार किया। बताया कि वहां से वो सभी गांव में पहुंचे और गांव में भाई लगने वाले 16 वर्षीय अंकित यादव पुत्र विजय यादव को भी मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से एक को रेफर कर दिया गया। इस मामले में पीड़ित ने थाने में 3 सगे भाईयों सहित कुल 4 के खिलाफ नामजद तहरी...