मधुबनी, सितम्बर 19 -- मधुबनी। शहर के सूरतगंज मोहल्ला में नाबालिग को पिस्टल दिखाकर डराने व धमकाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर वीरेंद्र प्रसाद की शिकायत पर नगर पुलिस छानबीन शुरू कर दिया है। झंझारपुर निवासी वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ सूरतगंज मोहल्ला में किराए पर रहते हैं। इनके 11 वर्षीय पुत्र को मोहल्ला के एक 22 वर्षीय लड़का सड़क से आते-जाते समय पिस्टल दिखा डराता धमकाता है। गुरुवार शाम साईकिल रोककर बच्चे को धमकाने की सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम पहुंची और छानबीन की। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया वीरेंद्र प्रसाद के आवेदन पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...