उरई, नवम्बर 5 -- एट। थाना क्षेत्र के एक गांव से लगभग एक माह पूर्व बहला फुसलाकर ले जाई गई किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है और उसका अपहरण करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। लड़की के बयानों के आधार व चिकित्सकीय परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा भी बढ़ा दी है। साथ ही आरोपी को आज जरूरी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है। एट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने माह भर पूर्व थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक 16 वर्षीय पुत्री को ग्राम सोमई निवासी अंकित वर्मा अपहरण करके ले गया है। शिकायत के आधार पर थाना पुलिस ने अंकित वर्मा के खिलाफ नाबालिक के अपहरण और पोस्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था और लड़की की खोजबीन में जुटी हुई थी। इसी बीच मुखबिर से मिली स...