पलामू, अगस्त 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 अगस्त की सुबह में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली नाबालिग के परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी कर पुलिस आरोपियों की की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। नाबालिग के परिजन गांव के ही आरोपी युवक एवं उसके मां-पिता के खिलाफ मोहम्मदगंज थाना में प्राथमिकी कराई है। मोहम्मदगंज के थाना प्रभारी नारायण सोरेन ने बताया कि नाबालिग के खुदकुशी मामले में प्राथमिकी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। एक अगस्त की रात में आरोपी युवक, नाबालिग के साथ एक कमरे में पकड़े गए थे। 2 अगस्त की सुबह में नाबालिग के परिजनों ने आरोपी के घर शिकायत करने गए थे। दो अगस्त की शाम में आरोपी एवं उसके माता-पिता नाबालिग के घर पहुंच कर उसे जबर्दस्ती अपने घर की बहु बनाने की निय...