बगहा, अक्टूबर 12 -- मझौलिया,एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पीड़िता की मां ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। पीड़िता की मां ने एफआईआर में बताया है कि शनिवार की रात्रि में वह अपने घर के दरवाजे पर बेटी के साथ बैठी हुई थी । बेटी मंदबुद्धि की है । मां घर में पानी पीकर दरवाजा पर आई तो देखी की बेटी नहीं थी। टॉर्च जलाकर देखी तो घर के पीछे बसवारी में बेटी की रोने की आवाज सुनाई पड़ी। उसने बताया है कि टॉर्च की रोशनी देखकर आरोपित फरार हो गये। बेटी ने बताया कि गांव के ग्रहण मुखिया (45) ने गमछा से मेरा मुंह बांधकर घर के पीछे बसवारी मे ले गया और दुष्कर्म किया । लड़की की मां ने इसकी शिकायत अपने पति के साथ आरोपित के घर जाकर की । घर लौटनेके बाद आरोपित के परिजनो द्ने पीड़िता के घर पर आक...