चतरा, दिसम्बर 12 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने दो आरोपी 22 वर्षीय मो सलीम और 20 वर्षीय मो0 शोएब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया कि दोनों आरोपी सिमरिया थाना क्षेत्र के है। ग्रामीणों के अनुसार सिमरिया से दोनों आरोपी एक गांव आये थे जहां अकेली नाबालिग लड़की को देख छेड़छाड़ करने लगे। ग्रामीणों ने दोनों को दबोच कर पुलिस के हवाले किया। यह घटना गुरुवार की है। इधर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत् दोनों को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...