मधुबनी, दिसम्बर 4 -- फुलपरास,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्यारह वर्षीय नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का प्रयास किए जाने का मामला थाना में दर्ज हुई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता की मां ने बताया कि प्रमोद कुमार मंडल को नामजद किया है। बताया कि जब वह खेत में धान काट रही थीं। इसी दौरान उसकी 11 वर्षीया बेटी पास के नहर किनारे खाली बोरी लेकर कुरकुरे खरीदने जा रही थी। रास्ते में प्रमोद कुमार ने बच्ची को रोककर दो रुपये देने की बात कही और लालच देकर दादी से सामान लाने को कहा। आरोप है कि बच्ची द्वारा मना करने पर प्रमोद कुमार ने उसे पकड़कर गलत नीयत से गाल पर दांत काटने तथा दुष्कर्म करने की कोशिश की। बच्ची के जोर से चिल्लाने पर आसपास के खेतों में मौजूद ग्रामीण दौड़ पड़े। लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आरोपी द्वारा जान से मा...