गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोलाबाजार, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता के परिजन ने थाने में शिकायत दी कि 5 अक्तूबर को लड़की घर से दवा लेने गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। खोजबीन पर पता चला कि कुछ लोगों ने उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले लिया और उसके जेवरात और नगद 10 हजार रुपये ले गए। पीड़िता की मां कैंसर से पीड़ित हैं और वाराणसी में भर्ती है। थाना प्रभारी राहुल शुक्ला ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...