बागेश्वर, जुलाई 7 -- पुलिस ने वाहन चला रहे एक नाबालिग के अभिभावकों का 25 हजार का चालान किया है। इसके अलावा साइलेंसर लगाकर फर्राटा भर रही एक बुलेट को भी सीज किया है। कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा भराड़ी मार्ग में वाहन चेकिंग के दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल को रोका, जिसके साइलेंसर से अत्यधिक तेज आवाज और कानफोड़ू ध्वनि निकल रही थी। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया। उधर थाना बैजनाथ पुलिस ने एक बाइक को रोककर चेक किया तो चालक नाबालिग पाया गया। मौके पर ही वाहन चालक के परिजनों को बुलाकर वाहन स्वामी का 25 हजार का कोर्ट चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...