रामपुर, अक्टूबर 2 -- मिलक। नाबालिग़ के अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि की बिलासपुर मार्ग स्थित फ्लाईओवर के नीचे एक अपरहण के मामले में फरार चल रहे आरोपी खड़ा है।सूचना पर पुलिस ने दविश देकर आरोपी को हिरासत में लिया। जहां आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम तिराह निवासी रितिक बताया।आरोपी के ऊपर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी दरार चल रहा था।पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराने के बाद उसका चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...