नोएडा, दिसम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने नाबालिग के अपहरण के मामले में आरोपी सत्यभान सिंह की जमानत अर्जी स्वीकार कर ली। अभियोजन पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 18 अक्तूबर 2025 को उसकी 17 वर्षीय किशोरी को एक युवक एवं उसके पिता सत्यभान बहला-फुसलाकर शादी कराने के उद्देश्य से ले गए थे। वादी के मित्र ने दोनों को नाबालिग लड़की को लेकर जाते देखा होने का दावा किया था। मामले में एक माह बाद 22 नवंबर 2025 को एफआईआर दर्ज की गई थी। बचाव पक्ष ने कहा कि सत्यभान की पत्नी ने 27 अक्तूबर 2025 को ही अपने पुत्र के लापता होने की शिकायत पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, बल्कि सत्यभान को 27 अक्तूबर को ही पुलिस ने उठा लिया था। परिजन ने इसकी गुमशुदगी की शिकायत की थी। इसके बावजूद पुलिस ने सत्यभान के खिलाफ रिमांड बनाकर जेल भेजा था।...