रुडकी, जुलाई 10 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय बहन चार जुलाई से लापता है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि एक युवक ने उसकी बहन का अपहरण किया था। घटना के समय गांव के जिम्मेदार लोगों की मध्यस्थता से मामला सुलझा लिया गया था, लेकिन इस बार आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर उसे बंधक बना लिया है। आरोप लगाया कि आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि आरोपी मांगा उर्फ अखील के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...