मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नाबालिग पुत्री की सकुशल बरामदगी को लेकर सोमवार को परिजनों ने नगर डीएसपी को आवेदन देकर शिकायत की है। सिकंदरपुर थाना के एक मोहल्ले के रहने वाले पीड़ित परिजनों का आरोप था कि बीते चार दिनों से उनकी 13 वर्षीय पुत्री लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। तीन दिन से पहले आवेदन में त्रुटि की बात कहकर थाने पर दौड़ाया गया। रविवार की शाम जब वकील से आवेदन लिखवा कर थाने पर पहुंचे तो महिला पुलिस पदाधिकारी ने आवेदन में से आरोपितों का नाम हटाने का दबाव बनाया। इसके बाद उक्त पदाधिकारी खुद से आवेदन लिखने लगी। इसका विरोध करने पर परिजन व साथ थाने गए लोगों के साथ एक पदाधिकारी ने दुर्व्यवहार किया। मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने पर वह शांत हुए। जिसके बाद नगर डीएसपी ने फोन नही उठाई ...