हरिद्वार, सितम्बर 17 -- हरिद्वार। किशोरी के अपहरण मामले में ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 12 सितंबर को ज्वालापुर निवासी ने 15 वर्षीय पुत्री के लापता होने की तहरीर दी थी। पुलिस ने उसी दिन देहरादून से बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी रही। 16 सितंबर को ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी हर्ष पुत्र कन्हैया निवासी सोसा मंडी, राजघाट, थाना कनखल को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पोक्सो समेत अन्य धाराएं बढ़ाई गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...