प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 30 -- लालगंज। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि 27 अगस्त की रात उसकी नाबालिग बेटी घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। पीड़िता के अनुसार इलाके का ही एक युवक उसकी बेटी को बहका फुसलाकर भगा ले गया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...