मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- थानाक्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम की नाबालिग युवती को दूसरे गांव के विशेष समुदाय के युवकों पर जबरदस्ती बाइक पर ले जाने और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए किसान ने तहरीर देकर चरथावल पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि विशेष समुदाय के दो युवक निकटवर्ती गांव से एक नाबालिग लड़की को दिन दहाडे ही छेड़छाड़ करते हुए जबरदस्ती बाइक पर डालकर अपहरण कर ले जा रहे थे। शोरशराबा होने पर ग्रामीणों ने दौड़ लगाकर आरोपियों का पीछा किया, मगर आरोपी युवक नाबालिक को बीच रास्ते छोड़ मौके से फरार हो गए। चरथावल थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...