रामपुर, अक्टूबर 2 -- मिलक। नगर के मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग पुत्री नगर स्थित एक इंटर कालेज में कक्षा 10 की छात्रा है।आरोप लगाया कि मोहल्ला नसीराबाद निवासी हिमांशु और दो अज्ञात व्यक्ति बीते 24 सितंबर को पुत्री को अकेला देख उसके घर आए और उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर कर ले गए।आरोप लगाया कि उसने पुत्री अपहरण के आरोप में कोतवाली में तहरीर दी थी लेकिन लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। आरोपित युवक और उसके परिजन के द्वारा लगातार अज्ञात व्यक्तियों को उसके घर पर भेज कर डराया और धमकाया जा रहा है।उन्होंने अपनी पुत्री के साथ अनहोनी घटित होने की आशंका जताते हुए बरामदगी की मांग की।पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।

हिंदी हिन्दु...