नई दिल्ली, जुलाई 6 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में शनिवार देर रात नाबालिग की कांच के टूटे ग्लास से हमला कर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि मंडावली थाने में बीती रात 12.06 बजे एलबीएस अस्पताल से नाबालिग पर धारदार हथियार से हमले की सूचना मिली। पुलिस अस्पताल पहुंची, तो पता चला कि नाबालिग की मौत हो चुकी है। जांच में मृतक की पहचान मंडावली निवासी 15 वर्षीय इमरान के तौर में हुई। पूछताछ के दौरान इमरान की बहन शबाना ने बताया कि एक लड़के ने उनके भाई पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या की है। इस आधार पर पुलिस ने कुछ ही देर में 16 वर्षीय नाबालिग को संदिग्ध हालत में धरदबोचा। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल लिया। आरोपी कबाड़ एकट्ठा करने का काम करता है...