अलीगढ़, अक्टूबर 5 -- मडराक, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी साढ़े पांच माह की प्रेगनेंट निकलने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग 14 वर्षीय किशोरी का प्रेम प्रसंग गांव के ही 28 वर्षीय युवक से पांच वर्ष से चल रहा है। दो दिन पहले किशोरी के पेट में दर्द हुआ तो उसकी मां ने निजी चिकित्सकों से दवा दिला दी, लेकिन बार-बार उल्टी करने पर किशोरी की मां ने उसका अल्ट्रासाउंड कराया तो उसके साढ़े पांच माह की प्रेगनेंट निकलने से परिवार के होश उड़ गए। मां-बाप ने युवक के बारे में पूछा तो किशोरी ने बता दिया। स्वजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी का डाक्टरी परीक्षण कराया। इंस्पेक्टर अ...