गंगापार, अगस्त 20 -- एक पखवाड़े पूर्व शौच के लिए घर से निकली नाबालिग किशोरी का अभी तक पता न लग पाने पर उसके पिता ने थाने में तहरीर दी। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के भारतगंज कस्बे के सिरोमनपुर मोहल्ला के एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी कि दो अगस्त को भोर में उसकी नाबालिग बेटी घर से शौच के लिए निकली, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया। अपने स्तर से नात रिश्तेदारी और हर संभावित स्थानों पर तलाश के बाद भी जब किशोरी का पता नहीं लगा, तो उसने थाने में तहरीर दी। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...