काशीपुर, अप्रैल 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शहर क्षेत्र निवासी एक 15 वर्षीय नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने शक्तिफार्म के एक युवक पर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। एक व्यक्ति ने रिपोर्टिंग पुलिस चौकी आदर्श कॉलोनी में तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय पौत्री बीते 12 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। आरोप है कि वह दोपहर 11 बजे घर से निकली थी और इसके बाद लौटकर नहीं आई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि रतन फार्म नं. 3 शक्तिफार्म सितारगंज निवासी आलोक उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। परिजनों ने कॉलोनी की ही दीया मंडल ने इस मामले में आलोक का सहयोग करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

ह...