लखनऊ, जनवरी 5 -- रहीमाबाद। पुलिस ने नाबालिग किशोरी के अपहरण के आरोपी को रविवार रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। किशोरी को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। इंस्पेक्टर रहीमाबाद अरुण कुमार त्रियुगिनायक ने बताया कि 30 दिसंबर को किशोरी के पिता ने संजय यादव निवासी नारायण पुरा मजरा उमरावल पर किशोरी का अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था। किशोरी के बयान के आधार पर धाराओं की बढ़ोतरी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...