उन्नाव, नवम्बर 24 -- उन्नाव। अजगैन के धरागढ़ के रहने वाले नाबालिग बालिका का किशोरी खेड़ा के निवासी से अन्नपूर्णा धाम मंदिर लखनऊ बाईपास पर होना तय था। जिसकी जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन प्रो कोर्डिनेटर दिवाकर ओझा द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमा नाथ राय के निर्देश पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम व थाना दही के पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची। जहां पर नाबालिग बच्ची का विवाह हो रहा था । चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा नाबालिग बालिका को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय ने बताया कि बाल कल्याण समिति द्वारा आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। नाबालिग बालिका को वन स्टॉप सेंटर में दाखिल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...