रांची, जनवरी 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। पंडरा ओपी क्षेत्र के राधानगर से अगवा कर ली गई नाबालिग का पुलिस को सुराग नहीं मिल पाया। मामले में नाबालिग के पिता की ओर से प्रेम यादव के खिलाफ 22 दिसंबर को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पिछले 17 दिसंबर को पंडरा सरकारी स्कूल में पढ़ाई के लिए घर से निकलने के बाद नाबालिग वापस नहीं लौटी थी। इसके बाद परिजनों ने बच्ची का अपने स्तर से परिचित और परिजनों के यहां खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बाद में पता चला कि उसे प्रेम यादव भगा ले गया है। इधर, नाबालिग की डेढ़ माह बाद भी बरामदगी नहीं होने पर बुधवार को पिता ने पंडरा ओपी में लिखित आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...