बहराइच, दिसम्बर 2 -- रुपईडीहा। स्थानीय पुलिस की सक्रियता से नाबालिग को अपहरण करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा रमेश सिंह रावत ने बताया कि 11 जुलाई 2025 को अपहर्ता के विरुद्ध थाना रुपईडीहा ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सोमवार की रात 8:45 बजे नामजद अभियुक्त मतलू खान पुत्र हातिम खान निवासी ग्राम बनकुरी थाना रुपईडीहा को गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ ने यह भी बताया कि थाने के एसआई शिवेश कुमार शुक्ल व का. जयचंद गौड़ ने बनकुरी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्यवाही कर इसे माननीय न्यायालय बहराइच भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...