फरीदाबाद, मई 29 -- पलवल, संवाददाता। नाबालिग का देर शाम अपहरण कर दूसरे गांव के खेतों में ले जाकर दुष्कर्म करने व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। बहीन थाना पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर दो नामजद युवकों के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बहीन थाना प्रभारी रेणु शेखावत के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी शाम के करीब आठ बजे घर से बाहर टहलने के लिए निकली थी। उसी दौरान एक युवक उसकी बेटी का अपहरण करके ले गया। आरोपी उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर गांव से दूर दूसरे गांव के जंगलों में ले गया और वहां ले जाकर दुष्कर्म किया। उसकी बेटी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पिता का कहना है कि...