मधेपुरा, दिसम्बर 3 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि।थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता को खून से लतपथ हालत में बरामद किया। पीड़िता के पिता के आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि उसकी 10 वर्षीय बच्ची गत 27 नवंबर की देर रात बाथरूम के लिए घर से निकली। इसी दौरान घात लगाए गांव के सूरज कुमार ने जबरन उसे बाइक पर बैठा लिया। उसको लेकर वह फरार हो गया। नाबालिग बच्ची की रात में काफी खोजबीन की गयी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। दूसरे दिन सुबह पता चला कि गांव के सूरज कुमार ने उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया। सोशल मीडिया पर युवक उसकी पुत्री के साथ नवगछिया रेलवे स्टेशन पर देखा गया। गत 28 नवंबर को नाबालिग लड़की का अप...