नई दिल्ली, जून 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बुराड़ी इलाके में एक युवक ने शुक्रवार रात 14 साल की नाबालिग का अपहरण कर कार में दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अपहरण, दुष्कर्म और धमकी देने का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता परिवार के साथ बुराड़ी इलाके में रहती है। वह मुखर्जी नगर स्थित स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा है। पीड़िता ने बताया कि वह 30 वर्षीय आकाश को एक साल से जानती है। पीड़िता शुक्रवार रात को घर के पास बैडमिंटन खेल रही थी। इसी दौरान आकाश कार से वहां आया और पीड़िता को साथ चलने के लिए कहा। पहले पीड़िता ने मना किया, लेकिन जबरदस्ती करने पर वह आरोपी के साथ चली गई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने अपनी कार नत्थूपुरा के पास सड़क के किनारे खड़ी की...