गाजीपुर, सितम्बर 17 -- सिधागरघाट। कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाने के मामले में नाबालिग आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने बताया कि एक गांव निवासी नाबालिक किशोरी की मां ने बीते जनवरी को तहरीर दी थी कि उनकी पुत्री सात जनवरी को कॉलेज पढ़ने गई थी। जब देर शाम तक वो घर नहीं लौटी तो उसकी मां ने कासिमाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। उप निरीक्षक भाई लाल गौतम मय टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। उसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को कासिमाबाद-मऊ रोड से गिरफ्तार कर लिया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...