सोनभद्र, दिसम्बर 10 -- ओबरा। स्थानीय थाना क्षेत्र से बीते 4 दिसंबर को एक नाबालिग अपहृताको ओबरा पुलिस ने बुधवार को बरामद कर चिकित्सीय परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इसके उपरांत ओबरा पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि पीड़ित परिवार ने बीते 4 दिसम्बर को दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की खोजबीन कर बरामद करने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान बुधवार को नाबालिग ओबरा थाने में उपस्थित हो गई, जिसे बरामद कर चिकित्सीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेज पुलिस विधिक कार्यवाही करने में जुटी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...