फर्रुखाबाद कन्नौज, मार्च 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सड़क सुरक्षा, यातायात जैसे माह और सप्ताह चलने के बाद भी जिम्मेदारोंं की ओर से नाबालिगों को मौत की स्टेयरिंग चलाने की छूट दे दी गयी। शहर में बीस से तीस फीसदी सिर्फ नाबालिग ही ईिरक्शा की स्टेयरिंग थामे हुये हैं। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। जिम्मेदारों की बेफिक्री सवारियों पर भारी पड़ रही है। आए दिन कोई न कोई हादसा सामने आ रहा है। शहर में करीब 4 हजार ई रिक्शा सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इसमें करीब एक हजार ई रिक्शा की स्टेयरिंग नाबालिगों के हाथ में है। जो कि पुलिस की नजरों के सामने ही सड़कों पर खुलेआम ईिरक्शा दौड़ाते हैं। यातायात और सड़क सुरक्षा माह में भी जिम्मेदारों को निमय तोड़ने वाले नाबालिगों की फिक्र नही होती है। जबकि हादसों को रोकने के लिए शासन स्तर से अभिभावकों पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये...