फिरोजाबाद, मई 28 -- शिकोहाबाद थाना के गांव में एक श्रमिक की नाबालिग, एक युवती को दो युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए। एक साथ दो बहनों के परिवार से जाने से हड़कंप मच गया। पीड़ित मां ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव की महिला मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। महिला का पति भी राज मिस्त्री का काम करता है। 25 मई को महिला का पति काम पर चला गया जबकि पीड़िता भी मजदूरी करने के लिए कोल्ड स्टोर चली गयी। पीड़िता के घर में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ उसकी बड़ी बहन 18 वर्षीय रह गए थे। जब दम्पति काम से वापस आए तो घर में दोनों को गायब देखकर हैरत में पड़ गए। परिजनों ने दोनों को आसपास तलाशने के साथ ही रिश्तेदारी में तलाश किया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। पीड़िता ने बताया सनी पुत्र राजपाल निवासी नगला दल थाना पचोखरा व छ...