मधेपुरा, अगस्त 18 -- आलमनगर एक संवाददाता। नगर पंचायत अंतर्गत औराडीह में एक नाबालिक लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की दादी के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना शनिवार दोपहर की बतायी जा रही। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की दादी ने औराडीह वार्ड नौ के एक युवक पर अपनी नाबालिक पोती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। बताया गया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी। लोगों की पिटाई से जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर आरोपी युवक को गिरफ्त...