रुद्रपुर, अप्रैल 25 -- काशीपुर । महिला ने एक युवक पर उसकी नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि ग्राम जगतपुर निवासी अजीत सिंह उसकी बेटी से बात किया करता था। बीती 21 अप्रैल को वह उसकी नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर कही भगा ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...