सहारनपुर, जुलाई 13 -- बेहट। क्षेत्र के गांव मरवा निवासी एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपनी नाबालिग बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है। पत्र में पीड़ित समय सिंह पुत्र फूल सिंह का आरोप है कि उसके गांव के ही दो लोगों ने उसकी बेटी को गायब कर रखा है। शिकायत के बावजूद भी पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। आरोप है कि केस की जांच कर रहे उपनिरीक्षक ने दो दिन में उसे उसकी बेटी को लौटाने का वायदा किया था, लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी उसकी बेटी की बरामदगी नहीं हो पाई है। महीने पहले जब उसे जानकारी हुई कि उसकी बेटी को उसके गांव के ही दो लोगों ने गायब किया है तो वह 12 अप्रैल को कोतवाली पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कारवाई की गुहार लगाई थी। आरोप है कि उसके प्रार्थना पत्र की जांच कर रहे उपनिरीक्षक ने उसे कोतवाली बुलाया तो आरोप...