धनबाद, अप्रैल 10 -- कतरास, प्रतिनिधि। गुहीबांध निवासी अरुण खटीक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने अपनी नाबालिक पुत्री को जबरन ले जाने की शिकायत कतरास थाना में की है। शिकायत में लिखा है कि 7 अप्रैल की सुबह 6 बजे उसके घर में बगल के पृथ्वी चौहान ने घुसकर उसकी नाबालिग बेटी को जबरन बाइक पर बैठा कर ले गया। लगभग एक वर्ष पहले भी यह लड़का ऐसी नाकामयाब कोशिश कर चुका है। जिसकी सूचना महिला थाना कतरास को भी दी थी। मेरी बेटी बीमार रहती है। उसका इलाज चल रहा है। मुझे किसी गलत घटना घटित होने का अंदेशा है। कतरास पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...