रामगढ़, जुलाई 23 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल सौंदा निवासी नाबालिक आरती कुमारी ने पड़ोस में रहने वाले परिवार पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस बावत भुरकुंडा थाना में दिए आवेदन में आरती ने बताया कि बुधवार को वो घर में अपनी मां के साथ बैठी थी। तभी पड़ोस में रहने वाली नीलम कुमारी आई और गाली-ग्लौच करने लगी। विरोध करने पर वो पिता कृष्ण यादव, भाई संदीप कुमार और मां के साथ वापस आई और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव के लिए आए उनके पिता बालक यादव आए तो उनके साथ भी मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...