पलामू, अप्रैल 13 -- मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से बहला-फुसलाकर नाबालिक को भागने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध शहर थाना में आवेदन दिया है। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में जांच शुरू कर दी गई है।दिए गए आवेदन के अनुसार शुक्रवार शाम चार बजे उनकी पुत्री कोचिंग में पढ़ने गई थी लेकिन देर शाम तक वह नहीं लौटी तो परिवार के लोग ने खोजबीन शुरू किया पर कहीं कुछ पता नहीं चला। बाद में दो अंजान मोबाइल नंबर से पुत्री को बात होने संबंधित जानकारी मिली तब उन्होंने शनिवार के शाम में शहर थाना में आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...