रामनगर, मई 14 -- रामनगर। नाबालिग के मोटरसाइकिल चलाने के मामले में वाहन मालिक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार को कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कोसी बैराज के समीप उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चलाते हुए एक 15 वर्षीय किशोर को पकड़ा। दस्तावेज की जांच की तो वाहन वह किशोर की मां मेहजवी निवासी मोहल्ला गूलरघट्टी के नाम पंजीकृत था। कोतवाल ने बताया कि इस मामले में वाहन स्वामी महिला के विरुद्ध एमबी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। बताया कि 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...