मैनपुरी, जून 28 -- थाना पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। थाना क्षेत्र के एक ग्राम से बीते 9 जून को एक किशोरी गायब हो गई थी। 17 जून को परिजनों द्वारागुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने खोजबीन की तो पता चला कि किशोरी एक युवक के साथ दिल्ली में मौजूद है। 19 जून को पुलिस में किशोरी को बरामद कर लिया। कोर्ट में दिए बयान में किशोरी ने बताया कि अभिषेक पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम चंद्रपुरा उसे बहला फुसलाकर कर भगा ले गया था। बयान के आधार पर पुलिस ने उक्त युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी अभिषेक को एटा अंडरपास के निकट से गिरफ्तार कर कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...