हापुड़, अक्टूबर 6 -- हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी। आरोप है कि विरोध पर परिजन ने घर में घुसकर छात्रा व उसके परिजन को धमकी दी। दोनों पक्षों में शाम को फैसला हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस में दी तहरीर में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने बताया कि वह कक्षा दस की छात्रा है। कुचेसर चौपला एक कोचिंग सेंटर में वह ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती है। वहीं ट्यूशन पढ़ने वाला एक युवक काफी दिनों से पीड़िता पर गंदी नजर रखता आ रहा है। कई बार आरोपी ने पीड़ित पर उससे बात करने का दबाव बनाया। आरोपी से परेशान होकर पीड़िता ने परिजन को आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिजन ने आरोपी के परिवार के सदस्यों और कोचिंग सेंटर के शिक्षकों से शिकायत की। इस पर आरोपी ने अप...