पटना, अगस्त 4 -- नाबार्ड ऋण संपोषित राज्य योजना के तहत बिहार में 1854 सड़कों का निर्माण हुआ है। इस योजना के तहत 2024 सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी, जिनकी कुल लंबाई ई 5251.29 किलोमीटर है। इनमें 4820.50 किमी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। सोमवार को ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत नालंदा में सबसे अधिक 370.71 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। दूसरे नंबर पर गयाजी है, जहां 365.78 किलोमीटर सड़क बनी है। पटना में 328.21 किलोमीटर, मधुबनी में 314.86 किमी, औरंगाबाद में 244.86 किमी, दरभंगा में 235.39 किमी, पूर्वी चंपारण में 230.77 किमी, मुंगेर में 202.81 किमी, रोहतास में 176.46 किमी, जहानाबाद में 169.61 किमी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। ग्रामीण कार्य मंत...