आरा, दिसम्बर 19 -- -स्वदेशी नस्ल संरक्षण और पशुपालकों की आय बढ़ाने के प्रयासों की सराहना जगदीशपुर, निज संवाददाता । भोजपुर के बिहिया प्रखंड स्थित तियर में नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) के सहयोग से जन विकास क्रांति की ओर से संचालित तियर ए 2 मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के कार्यों का जायजा शुक्रवार को जिला विकास प्रबंधक रंजीत कुमार सिन्हा ने लिया। उन्होंने एफपीओ की संगठनात्मक संरचना, दुग्ध संग्रहण व्यवस्था, पशुपालकों को दी जा रही तकनीकी सहायता, वित्तीय प्रबंधन, अभिलेख संधारण एवं विपणन गतिविधियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने ए 2 दूध की गुणवत्ता बनाए रखने, स्वदेशी नस्लों के संरक्षण तथा पशुपालकों की आय वृद्धि के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। जन विकास क्रांति के महासचिव डॉ. हिमराज सिंह ने एफपीओ की अब तक की प्रगति, उपलब्धियों ...