मिर्जापुर, जुलाई 15 -- जिगना। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता एवं नाबार्ड के 44 वें स्थापना दिवस पर क्षेत्र अंतर्गत साधन सहकारी समिति गैपुरा में सोमवार को वित्तीय साक्षरता संगोष्ठी के बाद पौधरोपण किया गया। जिला सहकारी बैंक के उप सभापति विपुल सिंह डीडीएम नाबार्ड योगेन्द्र पाल सिंह संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक राजकुमार यादव मौजूद रहे। डीडीएम नाबार्ड ने एक पेड़ माँ के नाम कैंपेन के महत्त्व को बताया। कहा कि पर्यावरण की रक्षा सिर्फ वृक्षारोपण के माध्यम से ही संभव है। और मानव का भविष्य वृक्ष के अस्तित्व के साथ ही जुड़ा है। उप सभापतिने कहा की इस अभियान का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना है बल्कि पयोंवरण संरक्षण के प्रति जनमानस में संवेदन शीलता जगाना है। उन्होंने प्रत्येक कृषकों को पांच पेड़ अपने आस पास लगाकर उनकी सुरक्षा करने का आह्वान किया। भाजपा मं...