गिरडीह, सितम्बर 8 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। नाबार्ड के सहयोग से केंदुआ एफपीओ द्वारा जमुआ प्रखंड के रंगामाटी में ग्रामीण हाट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी सितम्बर माह के उत्तरार्द्ध में उक्त हाट का निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना एफपीओ केंदुआ के निदेशक रंजीत कुमार मंडल ने कही। उन्होंने कहा कि यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो 18 सितंबर को ग्रामीण हाट का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया जाएगा। 60 फीट लंबा और 18 फीट चौड़ा दोनों तरफ शेड आमने सामने हैं। दोनों तरफ की कुल लंबाई 120 फीट है। जिसमें 40 दुकानें लगाई जा सकती है। 25 फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा एक गोदाम सह कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है। एफपीओ केंदुआ द्वारा किसानों के हक में लगातार कार्य किया जा रहा है। जूट बैग उत्पादन का कार्य जोरों पर है। उक्त जानकारी रंजीत मंडल ने दी। उन्होंने कहा कि ग्रा...