पिथौरागढ़, दिसम्बर 3 -- पिथौरागढ़। जिला कार्यालय सभागार में डीएम आशीष भटगांई ने ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि को लेकर समीक्षा बैठक की। बुधवार को नाबॉर्ड के जिला विकास प्रबंधक राकेश सिंह कन्याल ने बताया कि जिले में Rs.303.51 करोड़ की लागत वाली कुल 109 परियोजनाएँ प्रगति पर हैं। इनमें सड़क, सिंचाई, ग्रामीण सम्पर्क मार्ग, लघु सिंचाई, पशुपालन, शिक्षा और तकनीकी संस्थानों के विकास सहित अन्य कार्य शामिल हैं। इन परियोजनाओं में से 17 परियोजनाएँ धीमी प्रगति की श्रेणी में हैं। डीएम ने धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और समय व गुणवत्ता से कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है, उनकी समापन रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...