पटना, अगस्त 12 -- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की सहायता से बिहार में 2024 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी गई। इसमें से अबतक 1857 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इन सड़कों की लंबाई 4,822 किलोमीटर है। इन सड़कों के साथ बनने वाली 1234 पुलों में से 900 का निर्माण पूरा कर लिया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग के अनुसार नालंदा में सबसे अधिक 214 सड़कों की स्वीकृति मिली। इनमें से 199 का निर्माण पूरा हो चुका है। गयाजी में 129 सड़कों के निर्माण की मिली स्वीकृति के विरुद्ध 120 सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। पटना में 166 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। इनमें से 157 का निर्माण हो चुका है। वहीं, औरंगाबाद में 244.856 किलोमीटर, दरभंगा में 235.740 किमी, पूर्वी चंपारण में 230.772 किमी, मुंगेर में 202.814...