प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 9 -- दयालगंज बाजार। आसपुर देवसरा निवासी 60 वर्षीय ननकूराम गुप्ता मंगलवार शाम करीब सात बजे घर से बाहर जा रहे थे। पड़ोस में बने नाबदान के गड्ढे में गिरकर उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, नाबदान के गड्ढे में करीब आधा फीट पानी था। ननकू राम फिसलकर उसमें मुंह के बल गिर गए। थोड़ी देर बाद पत्नी उषा देवी ने देखा तो शोर मचाया। ग्रामीण पहुंचे और उन्हें बाहर निकालकर पट्टी सीएचसी ले गए। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...