नैनीताल, मई 21 -- गरमपानी। बेतालघाट की ग्राम पंचायत हल्सों लग्गा बोरीसर में हो रहे खनन से पूरे क्षेत्र के ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफिया बिना किसी अनुमति के उनकी निजी भूमि पर खनन कर रहे हैं। इस कारण न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि स्थानीय निवासियों की जमीन भी इसमें आ रही है। ग्रामीणों ने नाप भूमि का सीमांकन करने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि अभी कुछ दिन पहले कैंची धाम के उप जिलाधिकारी ने एक सर्वे टीम का गठन कर सीमांकन किया था। उन्होंने दोबारा नाप भूमि का सीमांकन करने की मांग की है। मांग करने वालों में अनोप सिंह, भूपाल सिंह, नंदन सिंह, तेज सिंह, सुनील सिंह, इंदर सिंह, कुबेर सिंह, कुशल सिंह, राजेन्द सिंह आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...