सोनभद्र, दिसम्बर 9 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल के दुद्धीचुआ खदान में लगे वे-ब्रिज में अनुरक्षण फर्म के सर्विस इंजीनियरों द्वारा तौल प्रक्रिया में चिप-रिमोट डिवाइस से छेड़ छाड़ को लेकर धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर पुलिस ने जहां जांच शुरू कर दी है वहीं इस मामले में अब नापतौल विभाग भी हरकत में आ गया है। नाप तौल विभाग के निरीक्षक अभिषेक रंजन ने बताया कि पूरे मामले की विभागीय नियमों के तहत जांच की जायेगी और मशीनों में छेड़छाड़ पायी गयी तो बांट तथा माप मानक प्रवर्तन अधिनियमों की धारा-30 के तहत कार्रवाई सुनिश्चित होगी। कैलिब्रेशन के दौरान खामियां पाये जाने पर मशीन को अमान्य भी घोषित किया जा सकता है। उन्होने बताया कि विभाग नियमानुसार एनसीएल खदान के वे ब्रिज का नियमित अंतराल पर कैलिब्रेशन करता है। इसमें चारों कार्नर पर जीरो लोड से लेकर भारी वजन रख...